Scar tissues are formed around the burnt joints due to which joint becomes stiff. Physiotherapy helps in maintaining the range of motion of the affected joint.
जले हुए मरीज के जोड़ों में कड़े उत्तक बन जाने की वजह से उनका जोड़ पूरी तरह से काम नहीं कर पाता या जोड़ जाम हो जाता है। फिजियोथेरेपी से इस समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है।
Hemiplegia is due to faulty conduction of blood in the blood vessels of brain due to which one side of the patient body can't work properly. Patient is not able stand or walk or to do his daily activity independently. With the help of physiotherapy patients can regain their functional ability.
इसे पक्षाघात या अर्धांग लकवा कहते हैं। इसमें शरीर के दाएं या बाएं हिस्से को लकवा हो जाता है। यह दिमाग के धमनियों में रक्त प्रवाह के गड़बड़ी की वजह से होता है। इसमें मरीज का एक हाथ पैर काम नहीं करता या मरीज चल फिर नहीं पाता है। फिजियोथेरेपी की सहायता से हाथ पैर ठीक हो जाते हैं और मरीज ढंग से चल फिर सकता है।
Spinal manipulation is used for treating back pain or low back pain, which happens due to mild faulty bony alignment or entrapment of a nerve in between the spinal bones.
यह हाथ से होने वाली फिजियोथेरेपी है जो कमर के दर्द एवं दूसरी रीढ़ की हड्डियों के तकलीफ के लिए इस्तेमाल की जाती है।
Carpal Tunnel Syndrome is due to compression of a specific nerve in a special space in the wrist that is called carpal tunnel and a specific ligament. Due to this problem patient may experience pain at the site of compression, numbness and inability to perform certain task by the use of affected hand. Physiotherapy can surely help this type of patient.
यह कलाई की एक बीमारी है जिसमें कलाई में दर्द होता है। और कोई काम करने से ये दर्द और बढ़ जाता है। फिजियोथेरेपी द्वारा इसको पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
Frozen Shoulder is a common problem of shoulder joint. It is more found in diabetic patients. Pain and stiffness of the affected shoulder joint and painful disability of the affected hand are the common symptoms of frozen shoulder. It can be fully relieved after few weeks of physiotherapy. In some more resistance cases and which are not diabetic intra-articular injection may be needed beside physiotherapy.
यह कंधे की एक आम बीमारी है। इसमें कंधे में दर्द और जाम की समस्या होती है। यह चोट लगने की वजह या कंधे की किसी हड्डी के टूटने की वजह से हो सकती है। डायबिटीज भी इसका एक कारण हो सकता है। फिजियोथेरेपी की सहायता से यह कुछ दिनों में बिल्कुल ठीक हो जाती है।
Carpal Tunnel Syndrome is due to compression of a specific nerve in a special space in the wrist that is called carpal tunnel and a specific ligament. Due to this problem patient may experience pain at the site of compression, numbness and inability to perform certain task by the use of affected hand. Physiotherapy can surely help this type of patient.
यह कलाई की एक बीमारी है जिसमें कलाई में दर्द होता है। और कोई काम करने से ये दर्द और बढ़ जाता है। फिजियोथेरेपी द्वारा इसको पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।
Facial Palsy happens due to swelling of the facial nerve just below the ear due to viral infection. Due to the swelling of the facial nerve electrical conduction in the said nerve delays due to which there is not enough power to stablise the facial muscles, due to which the opposite facial muscles appears twisted. Physiotherapy can completely heal facial palsy.
मुँह का लकवा फिजियोथेरेपी द्वारा आसानी से ठीक हो सकता है। यह एक विषाणु का संक्रमण होता है जो चेहरे के नस को ठीक ढंग से काम नहीं करने देता और चेहरे में विकृति आ जाती है।
Knee pain happens in a patient due to majority of reasons. It may be due to old age, osteoarthritis, ligaments laxity cartilage entrapment, reduced joint space of the knee joint. Physiotherapy can help in most of these problems.
घुटने का दर्द कई कारणों से होता है जैसे पुरानी चोट। ओस्टियोआर्थराइटिस अथवा घुटने के नसों की समस्या। हड्डी का कमजोर होना अथवा जोड़ों के बीच जगह कम पड़ जाना इत्यादि। फिजियोथेरेपी से इन सब में काफी आराम आ जाता है।
This is a disease of the joints in which some special crystals are deposited in the joint due to which joint opening and closing becomes difficult and painful. Physiotherapy is very helpful in this problem.
यह जोड़ों की बीमारी है जिसमें जोड़ों में कुछ खास किस्म के रवे जमा हो जाते हैं जिससे जोड़ों को खोलने अथवा बंद करने में परेशानी होती है और इसमें दर्द भी रहता है। फिजियोथेरेपी द्वारा जोड़ों में काफी आराम आ जाता है।
It is due to the injury in or around the ankle joint. If the injury is mild or moderate it can be helped by bracing and physiotherapy. If the injury is severe it may need surgical options.
एंकल स्प्रेन या पैर की मोच। यह एड़ी की एक आम दिक्कत है। यह ज्यादातर चोट लगने की वजह से होती है लेकिन कभी-कभी बिना कारण के भी हो सकती है। फिजियोथेरेपी तथा ब्रेसिंग से यह पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
This disease happens due to weak bones. Physiotherapy and exercises help in maintaining the strength of the bone.
यह रोग हड्डियों के कमजोर होने की वजह से होता है। फिजियोथेरेपी एवं व्यायाम द्वारा हड्डियां मजबूत हो जाती है।
Joints of the body becomes stiff due to fracture or injury or due to applied plaster or operation. With the help of physiotherapy these type of joint stiffness can be opened up successfully.
यह तकलीफ हड्डी टूटने अथवा हड्डी में चोट लगने की वजह से होती है। जैसे हाथ की हड्डी टूटने पर अंगुलियां अथवा कलाई या कोहनी या कंधा जाम हो सकता है। पैर की हड्डी टूटने के बाद पैर की अंगुलियों के जोड़ जाम हो सकते हैं। अथवा एड़ी या घुटना या कूल्हा जाम हो सकता है। यह जाम की समस्या हड्डी टूटने के बाद प्लास्टर या ऑपरेशन के बाद आ सकती है। फिजियोथेरेपी से यह पूरी तरह से ठीक हो जाती है।
It is a progressive disease of nerve in which patient's functional ability and mobility gradually decrease overtime. Physiotherapy helps in maintaining functional ability and mobility for long term.
यह नसों में होने वाली बीमारी है जिससे मरीज के हाथ पैरों में हमेशा कंपन होता है और मरीज का उसके हाथ पैरों पर नियंत्रण कम हो जाता है और मरीज ढंग से चल फिर नहीं पाता या उठ बैठ नहीं सकता है। ये एक प्रगतिशील रोग है जो समय के साथ बढ़ता जाता है। फिजियोथेरेपी की सहायता से मरीज का अपने शरीर पर लंबे समय तक नियंत्रण बना रहता है।
It is same problem as carpal tunnel syndrome. Only difference is Tarsal tunnel syndrome happens in the foot in and around ankle joint. Physiotherapy can surely help this type of patient.
यह एड़ी के जोड़ों की बीमारी है। इसमें एड़ी के पास की एक नस दब जाती है। फिजियोथेरेपी से यह बीमारी भी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
Wrist drop is due to entrapment of certain nerve below elbow of the affected upper limb. By the help of stimulation and exercises patient can fully recovers.
यह बीमारी कोहनी के पास एक नस के दबने की वजह से होती है जिससे मरीज कलाई को सीधा नहीं कर पाता और कलाई गिरा हुआ जैसा लगता है। फिजियोथेरेपी की मदद से इस समस्या से पूरी तरह से निदान पाया जा सकता है।
It is due to the malfunctioning of certain cervical muscles or mild disruption of the alignment of cervical spine. It may be due to the entrapment of certain cervical nerve within the cervical spine. Physiotherapeutic modalities and traction can manage this type of problem with ease.
यह दर्द गर्दन की मांसपेशियों में जकड़न अथवा गर्दन में किसी नस के दबने अथवा गर्दन की हड्डियों के मामूली रूप से इधर -उधर खिसकने की वजह से होता है। यह फिजियोथेरेपी की सहायता से पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
Urinary Incontinence is the problem of uncontrolled urine excretion. It happens due to weak urinary and pelvic floor muscles. Physiotherapy helps to counter this problem.
मूत्र असंयम या Urinary Incontinence पेशाब पर कमजोर नियंत्रण वाली बीमारी है। इसमें पेशाब पर मरीज का नियंत्रण नहीं रह पाता है और किसी भी वक्त-बेवक्त पेशाब कपड़ों में ही हो जाता है। फिजियोथेरेपी की सहायता से यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
It is particular problem of the affected elbow in which consistent pain remains in the outer side of elbow and the functional ability of the affected hand becomes impaired. It can be cured by physiotherapy. In some cases intra articular injection may be needed at the painful site beside physiotherapy.
यह कोहनी की बीमारी है। इसमें मरीज को कोहनी में दर्द होता है और दर्द वाले हाथ से उसे काम करने में काफी तकलीफ होती है। फिजियोथेरेपी की सहायता से या बीमारी कुछ दिनों में पूर्णतः ठीक हो जाती है।
Low back pain is a very common problem. It may be due to muscle weakness or faulty postural spine or fixation of the certain vertebra or due to nerve entrapment. Physiotherapy can help fasten the recovery of patient.
यह एक सामान्य बीमारी है जो किसी भी आमजन को हो सकती है। यह पीठ के हड्डी की कमजोरी अथवा मांसपेशियों की कमजोरी अथवा हड्डियों के बीच नस दबने की वजह से हो सकता है। यह आहार में परिवर्तन और व्यायाम द्वारा आसानी से ठीक हो सकता है।
Generally such swelling is due to obstruction in the flow of lymph. Swelling can be diminished by help of physiotherapy.
यह सूजन सामान्यतः लसीकाओं के प्रवाह में अवरोध से उत्पन्न होती है। सूजन को कम करने में फिजियोथेरेपी काफी सहायक होती है।
Cerebral Palsy happens due to lack of oxygen during or after the child birth. Due to this condition development of the milestone of the child delays. Affected child can't stand or walk or can do his daily activity in the normal span of time. It is delayed. Physiotherapy can help the child to regain his functional capabilities in a proper manner.
यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है। जन्म के समय में कोई दिक्कत होने पर या गर्भवती मां को कोई बीमारी होने पर भी इसका खतरा रहता है। इसमें बच्चा चलने फिरने या खुद से खड़े होने में असमर्थ होता है। फिजियोथेरेपी की सहायता से काफी हद तक बच्चे को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
If the vertigo arises due to cervical condition it can be treated by physiotherapy.
अगर चक्कर गर्दन की ऊपरी हड्डियों में दिक्कत की वजह से हो तो फिजियोथेरेपी से इसमें काफी आराम आ जाता है।
If the headache arises due to cervical problem it can be treated successfully by physiotherapy.
यह सिरदर्द अगर गर्दन की रीढ़ की हड्डियों के वजह से हो तो फिजियोथेरेपी से पूरी तरह से ठीक हो सकती है।
It is due to the enlargement of the bony cover or bony spike of the heel bone. If the spike is small it can be helped by physiotherapy and if it is large it is needed to surgically removed.
यह एड़ी की हड्डी बढ़ जाने की वजह से होता है। अगर हड्डी कम बढ़ी हुई हो तो फिजियोथेरेपी से ठीक हो जाती है। अधिक बढ़ी हुई हड्डी को सर्जरी के द्वारा निकलवाना पड़ता है।
After the joint replacement surgery patient are not able to move or perform any function properly and balance of the body becomes destablised. Physiotherapy helps in improving mobility of patient that arises due to joint replacement.
कृत्रिम जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीज को चलने फिरने या कोई कार्य करने में परेशानी होती है तथा कृत्रिम जोड़ से शरीर को सामंजस्य बैठाने में भी समस्या होती है। फिजियोथेरेपी द्वारा इस समस्या का हल आसानी से हो सकता है।
It is a progressive disease in which mobility and ability of patient becomes affected. Physiotherapy helps in maintaining mobility and ability of patient for a longer time.
यह एक प्रगतिशील रोग है जिसमें मरीज की चलने फिरने अथवा कार्य करने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। फिजियोथेरेपी द्वारा इस रोग में मरीज लंबे समय तक चलने फिरने में समर्थ रहते हैं।